Message from Chair Person
मैंने केशव स्कूल पीलीबंगा की स्थापना सन 1997 में एक सपने के साथ शुरू की थी और सपना था, केशव स्कूल को एक ऐसा स्कूल बनाना जहां बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए संपूर्ण आयाम प्रदान किए जाए! मुझे यह बताते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि केशव विद्यापीठ शिक्षण समिति द्वारा संचालित केशव विद्यापीठ स्कूल ( RBSE) केशव किड्स गार्डन (CBSE) केशव प्ले स्कूल, केशव स्पोर्ट्स अकैडमी, केशव डिफेंस अकैडमी( NCC 3 coy,raj.) से बच्चे शिक्षा प्राप्त कर आज शिक्षा के क्षेत्र में जिला मेरिट तहसील टॉपर एवं इंस्पायर अवार्ड एवं खेल क्षेत्र में 11 अंतरराष्ट्रीय 21 राष्ट्रीय एवं 93 राज्य स्तरीय खेल चयन के साथ -साथ प्रशिक्षण में बच्चों द्वारा विभिन्न ओलंपियाड में राज्य स्तरीय टॉपर एवं डांस गायन में जिला स्तरीय विजेता चित्रकला में राज्य स्तरीय चयन के साथ स्कूल से गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी भविष्य में उच्च पदों पर नियुक्त होकर समाज उत्थान के लिए कार्य करते हुए देख विद्यालय संचालन कर निर्णय सपने से अधिक सार्थक होता हुआ प्रतीत होता है इस मुकाम को प्राप्त करने के लिए मुझसे एवं संस्था से जुड़ा हर एक व्यक्ति का मैं आभार प्रकट करता हूं एवं उम्मीद करता हूं युवा पीढ़ी इसे राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक संस्थान बनाने के लिए अथक प्रयास करेगी एवं बच्चों के सपनों को पूर्ण करने के लिए संस्था नित नए आयाम एवं टेक्नोलॉजी का समावेश करते आगे बढ़ेगी!